देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। काठबांग्ला क्षेत्र में सिलेंडर फटने से आग लगने से तीन मकानों में भीषण आग लग गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सिलेंडर फटने से तीन मकानों में लगी भीषण आग
हादसा बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक काठबांग्ला क्षेत्र में सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतना विकराल हो गई की उसने अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
इलाके में मची अफरा-तफरी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। हांलाकि इस घटना से घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत ये रही की हादसे के दौरान तीनों घरों में कोई मौजूद नहीं था। वरना कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी।