Big NewsChamoli

राज्य से गायब हो गए “माॅस्क”, विधानसभा में छाया कोरोना का मुद्दा

breaking uttrakhand newsगैरसैंण: गैरसैंण में चल रहे राज्य विधानसभा के बजट सत्र में भी आज कोरोना वायरस को डर देखने को मिला। इस पर सरकार और विपक्ष ने चिंता जाहिर की। सरकार ने विपक्ष के सवाल के जवाब में सदन में जवाब दिया कि प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमित कोई भी मरीज नहीं है। प्रदेश में 17 स्थानों पर 87 लोगों की जांच की गई। सभी की रिपोर्टें नेगेटिव आई हैं।

विधायक काजी निजामुददीन ने सवाल उठाया कि देश भर में अगर 34 लैब हैं तो उत्तराखंड में भी एक लैब होनी चाहिए। इमरजेंसी में भारत सरकार से मांग की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क आदि चीजें बाजार से गायब हो रही हैं। सरकार या तो जरूरी व्यवस्थाएं करे या एहतियातन उन्हें आवश्यक वस्तु में शामिल किया जाए। ताकि कोई स्टॉक न कर सके।

सरकार ने सदन में जवाब दिया कि पूरे प्रदेश में 241 आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया है। सभी विभागों में कॉआर्डिनेशन बना दिया गया है। जांच के लिए सैंपल पुणे और लखनऊ भेजी जा रहे हैं। हमने कोरोना को पहले ही गंभीरता से लिया है।

Back to top button