सीएम धामी ने अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान शुरू किया है। जिसके तहत प्रदेशभर से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। रामनगर में अतिक्रमण के विरोध में लोगों ने बाजार बंद रखा।
रामनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का लोगों ने किया विरोध
रामनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का लोग विरोध कर रहे हैं। इसी के विरोध में कल विभिन्न संगठनों ने रामनगर बंद किया। जिसका मिला जुला असर देखने को मिला। दोपहर 12 बजे तक बाजार खुला। लेकिन 12 बजे के बाद बाजार बंद करवा दिया गया।
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कार्यालय का किया घेराव
लोगों ने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार को रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कार्यालय का घेराव किया। बाजार को भी विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों में पूर्व में घोषित बंदी के तहत जुलूस निकालकर बंद करवाया।
कुछ ने दिया समर्थन तो कुछ ने नहीं
बता दें कि कसेरा लाइन, नंदा लाइन, जसपुरिया लाइन, कोसी रोड, ज्वाला लाइन, बजाजा लाइन, रानीखेत रोड, घास मंडी, भवानीगंज में कुछ व्यापारियों ने इस बाजार बंद को समर्थन भी दिया। लेकिन कुछ व्यापारियों ने रोज री तरह अपना व्यापार किया।