लक्सर : पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से लक्सर नीलधारा गंगा बालावाली का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। वहीं सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। सोलानी का जलस्तर बढ़ने से इसके आसपास बसे गांव के लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी है। जल स्तर बढ़ने से गंगा किनारे बसे कई गांव के किसानों की कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। लक्सर तहसील प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से गंगा किनारे बसे हुए गांव के लोगों को अलर्ट जारी किया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से गंगा किनारे ना जाने की अपील की है और साथ ही चेतावनी भी दी है।
आपको बता दें कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से मैदानी क्षेत्रों में गंगा नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। लक्सर में सोलानी नदी और नीलधारा गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बालावाली नीलधारा गंगा के पास बसे कलसिया गांव के पास 3 साल पहले टूटे तटबंध की अब तक मरम्मत नहीं हो पाई थी जिसके चलते टूटे तटबंध से पानी निकल कर कई गांवों तक पहुंच गया है। लोग दहशत में जी रहे हैं। लेकिन आशियाना ना होने के कारण वो जाएं तो कहां जाएं।