Big News

बिग ब्रेकिंग : रुड़की IIT में कोरोना का अटैक, 60 स्टाफ-स्टूडेंट्स में पुष्टि, 4 की हालत गंभीर, हॉस्टल सील

uttarakhand corona

रुड़की : बड़ी खबर रुड़की से है जहां सबसे बड़े कॉलेज आई०आई०टी में 60 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिससे हड़कम्प मच गया है। कोरोना का कहर डराने लगा है। सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल से सामने आ रहे हैं। बड़ी खबर रुड़की आईआईटी से है जहां 60 स्टाफ और छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

वहीं इसके बाद 5 होस्टलों के कुछ कमरों को सील कर दिया गया है जहां ये सभी कोरोना पॉजिटिव छात्र और स्टाफ रहता था। वहीं सभी कोरोना पॉजिटिव स्टाफों और छात्रों को क्वारंटाइन किया गया है। वहीं जानकारी मिली है कि 60 कोरोना पॉजिटिवों में से 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए कुम्भ अस्पताल में रेफर किया गया है जहां उपचार जारी है।

Back to top button