Dehradunhighlight

उत्तराखंड : लोगों को गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इस दिन देगा मानसून दस्तक

Bad weather alert in dehradun

देहरादून समेत कई मैदानी जिलों में तपती धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं चटक धूप में लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. लेकिन बता दें कि उत्तराखंड के लोगों को गर्मी से जल्द राहत मिल सकती है। जी हां बता देंगे केरल से निकला मानसून अगले 72 घंटों में उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है जिससे बारिश से लोगों को तपती धूप और गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मानसून मध्य प्रदेश को पार कर चुका है और अगले 3 दिनों में उत्तराखंड में पहुंच सकता है। लिहाजा पहले यह कुमाऊं के कुछ इलाकों में स्पर्श करेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पहले मानसून के 20 जून के आस पास पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा था लेकिन अब 5 दिन पहले मानसून पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया गया है अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकला तो अगले दो-तीन दिनों में मानसून उत्तराखंड पहुंच जाएगा लिहाजा मौसम विभाग ने भी अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है पहाड़ी इलाकों में बारिश तो मैदानी इलाकों में तेज हवाएं और बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है।

Back to top button