Entertainment : Joram: डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छायी मनोज बाजपेयी की फिल्म, 'जोरम' को मिले दो अवार्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Joram: डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छायी मनोज बाजपेयी की फिल्म, ‘जोरम’ को मिले दो अवार्ड

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
JORAM

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता मनोज बाजपेयी के हाथ एक और कामयाबी लगी है। उनकी फिल्म ‘जोरम’ को दो केटेगरी के लिए डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में अवार्ड मिल है।

फिल्म ‘जोरम’ को मिले दो अवार्ड

अभिनेता को उनकी फिल्म ‘जोरम’ के लिए डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 के लिए बेस्ट अभिनेता के अवार्ड से नवाज़ा गया है। इसके अलावा पीयूष पुती को इसी फिल्म के लिए बेस्ट सिनैमेटोग्राफी का अवार्ड दिया गया है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ज़ी स्टूडियो द्वारा साझा की गई है।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा द्वारा किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक गरीब इंसान के इर्द गिर्द घूमती है। एक गरीब इंसान अपनी बेटी को सुरक्षित करने के लिए इधर उधर घूमता है। ये फिल्म आदिवासियों के साथ हुए अन्याय को दर्शाता है।

मनोज ने शेयर किया अनुभव

इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा राजश्री देशपांडे और तनिष्ठा चटर्जी ने कैमियो किया है।एक इंटरव्यूज के दौरान मनोज ने जोरम का अनुभव शेयर किया था। उन्होंने कहा की फिल्म पास्ट और प्रेजेंट में फंसे एक इंसान की कहानी है। उन्हें इस किरदार को निभा कर काफी अच्छा लगा।

Share This Article