National : Manmohan Singh: 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा पार्थिव शरीर, राजघाट में होगा अंतिम संस्कार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Manmohan Singh: 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा पार्थिव शरीर, राजघाट में होगा अंतिम संस्कार

Renu Upreti
1 Min Read
Manmohan Singh: Body will be brought to Congress headquarters on December 28

देश के पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh का निधन हो गया है। उन्हें अचानक तबियत बिगड़ने पर दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। डॉ मनमोहन सिंह प्रखर अर्थशास्त्री थे। 1991 में देश में शुरु किए गए आर्थिक उदारीकरण के वे शिल्पकार रहे। 2004 से 2014 तक वे भारत के प्रधानमंत्री रहे। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है। पीएम मोदी व देश के गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस मुख्यालय लाई जाएगी पार्थिव देह

पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। उनका अंतिम संस्कार राजघाट के पास किया जाएगा।

पीएम मोदी व शाह ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस दौरान पूर्व पीएम के आवास पर मौजूद रहे। इसी के  साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ने भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।  

Share This Article