highlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: मनीष सिसोदिया का ऐलान, गंगोत्री से चुनाव लड़ेंगे कर्नल अजय कोठियाल

Breaking uttarakhand

उत्तरकाशी: आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान कर दिया है कि कर्नल कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि गंगोत्री से कर्नल मैदान में होंगे।

विधानसभा चुनाव में सबसे पहले उम्मीदवार घोषित करने के मामले में आप ने बाजी मार ली है। मनीष सिसोदिया ने कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान करने के साथ ही उन्होंने गंगोत्री सीट का भी इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि यहां जिस पार्टी का विधायक जीतता है, सरकारी उसी पार्टी की बनती है।

सिसोदिया ने कहा कि कर्नल कोठियाल लंबे समय से उत्तरकाशी से जुड़े हैं। लगातार यहां से काम करते आ रहे हैं। आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने निम का प्रधानचार्य रहते हुए काम किया था। यूथ फाउंडेशन के जरिए युवाओं को फौज में भर्ती कराने का सिलसिला भी यहीं से शुरू हुआ था।

Back to top button