highlight

CM तीरथ सिंह रावत ने शहीद मनदीप सिंह नेगी को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

देहरादून : पौड़ी जिले के 23 साल के मनदीप सिंह ने सरहद पर वर्दी का फर्ज निभाते हुए देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। पौड़ी जिले के गांव सकनोली, चौबट्टाखाल निवासी मनदीप सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गए हैं जिससे प्रदेश भर में शोक की लहर है। परिवार में सन्नाटा पसर गया है। मनदीप अपने माता पिता की इकलौती संतान थे जिनकी पिछले साल ही सगाई हुई थी और जुलाई यानी की अगले महीने उनकी शादी थी। माता पिता बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे। जानकारी मिली है कि 11वीं गढ़वाल राइफल के शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मनदीप की श्हादत की खबर से उनके गांव में मातम पसरा हुआ है। वह पिछले साल दो माह की छुट्टी पर घर आए थे।

वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में मातृभूमि के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय, सतपुली, पौड़ी गढ़वाल के श्री मनदीप सिंह नेगी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका यह बलिदान नौजवानों को देश सेवा के प्रति सदा प्रेरित करता रहेगा। जय हिन्द, जय भारत

🇮🇳

Back to top button