
लक्सर: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भुरना गांव निवासी एक मनचले युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वो लक्सर के डिग्री कॉलेज में बीए में पढ़ने वाली छात्रा को आए दिन परेशान करता रहता था। जब छात्रा कॉलेज जाने के लिए लक्सर बालावाली रोड पर पहुंची। तभी पीछे से दो बाइक सवार युवकों ने छात्रा को रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे।
छात्रा ने शोर-शराबा सुनकर सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने एक मनचले को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। देखते ही देखते भीड़ ने मनचले की जमकर पिटाई कर दी। राहगीरों ने युवक की पिटाई के बाद युवती के पैर पकड़ने और माफी मांगने पर छोड़ दिया। सड़क से गुजर रहे किसी युवक ने पूरी घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
युवती का कहना है कि इस संबंध में मैंने कई बार पुलिस से शिकायत भी की है। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लक्सर सीओ अभिनव वर्मा का कहना है कि दोनों ही स्कूल छात्र हैं। वीडियो वायरल के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों के परिजनों को बुलाया जा रहा है। अगर युवती के परिजन इस संबंध में तहरीर देते हैं तो, कार्रवाई की जाएगी।