National

असम में नाबालिग लड़की का रेप करने वाले आरोपी की मौत, पुलिस के सामने तालाब में डूबा

असम के नगांव में नाबालिग लड़की से रेप करने वाले मुख्य आरोपी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपी तफ्फजुल इस्लाम को शनिवार सुबह 3.30 बजे क्राइम सीन पर ले जा रही थी। इसी बीच वह हिरासत से भागते हुए नगांव के ही धींग में तालाब में कूद गया। पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

दो घंटे बाद मिला तालाब से शव

पुलिस ने उसकी तलाशी में गोताखोर भेजे, करीब दो घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक तफ्फजुल ने 14 साल की लड़की का रेप किया। गुरुवार शाम पीड़िता धींग में ट्यूश्न से लौट रही थी। तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आए और उसे पकड़ लिया। इस केस में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और दूसरे को हिरासत में लिया, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

Back to top button