UttarakhandBig NewsDehradun

दुबई से प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर ला रहा था व्यक्ति, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दबोचा

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पहली बार सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। दुबई से एक व्यक्ति प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोना ला रहा था। जिसे सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया है। व्यक्ति के पास से आधा किलो सोना मिला है। जिसकी कीमत 27 लाख बताई जा रही है।

प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर ला रहा था व्यक्ति

घटना सोमवार साम की है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति दुबई से वाया लखनऊ की फ्लाइट से देहरादून आ रहा था। व्यक्ति के बारे में संबंधित एजेंसियों से सुरक्षा अधिकारियों को ईमेल मिला था। ईमेल में एक व्यक्ति के सोना लाए जाने की सूचना थी। देहरादून एयरपोर्ट में फ्लाइट के लैंड होते ही सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दबोचा

जांच में युवक के पास से करीब पांच ग्राम सोना मिला। सुरक्षाकर्मियों ने कस्टम अधिकारियों को बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया है। कस्टम के अधिकारियों ने व्यक्ति को बरेली से आई डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की टीम को सौंप दिया है।

सोना तस्कर को हिरासत में लिया

जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि इस तरह का पहला मामला सामने आया है। देहरादून एयरपोर्ट के इंटरनेशनल न होने के कारण व्यक्ति दुबई से सोना लेकर पहले लखनऊ पहुंचा। उसके बाद वहां से फ्लाइट बदलकर सोमवार शाम देहरादून एयरपोर्ट उतरा। तस्कर को हिरासत में ले लिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button