
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। यहां एक 28 साल की मॉडर तन्नू सिंह ने बुधवार शाम अपने पति राहुल सिंह के मजाक को इतना दिल पर ले लिया कि उसने अपनी जान ही दे दी। महिला ने छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम कर परिवार वालों को सौंप दिया। अभी तक कोई ऑपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
पति को मजाक पत्नी को लगा इतना बुरा कि फांसी लगाकर दे दी जान
दरअसल ये घटना इंदिरानगर थाना क्षेत्र की है। तन्नू पति राहुल के साथ सेक्टर-14 के एक फ्लैट में रहती थी। मॉडलिंग की दुनिया में तन्नू एक्टिव थी। वो अपनी इमेज और प्रोफेशन को काफी गंभीरता से लेती थी। बुधवार को पूरा परिवार सीतापुर के एक रिश्तेदार के घर गया। शाम को सभी घर लौटकर हंसी-खुशी बैठे थे।
बंदरिया’ सुनकर आहत हो गई तन्नू
इसी दौरान परिवार का दावा है कि हंसी-मजाक में राहुल ने पत्नी तन्नू को बंदरिया कह दिया। तन्नू को ये मजाक इतना बुरा लगा कि वो तुरंत नाराज होकर अपने कमरे में चली गईं।
परिवार को लगा थोड़ी देर बार सब नॉर्मल हो जाएगा। लेकिन जब एक घंटे बाद डिनर के लिए तन्नू को बुलाया गया तो कमरे से कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर कमरे में तन्नू का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंपा
जांच में प्रारंभिक रिपोर्ट में आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद या भावनात्मक आघात बताया। परिजनों की तरफ से कोई अभी लिखित में तहरीर नहीं मिली। हालांकि अगर शिकायत मिलती है तो IPC की धारा 306 आत्महत्या के लिए उकसाना या बाकी धाराओं के तहत केस दर्ज हो सकता है।