Big NewsNainital

पहाड़ की महिलाओं को आदमखोर बना रहा शिकार, शव के साथ सड़क पर उतरे लोग

मंगलवार को भीमताल में आदमखोर ने खेत में चारा काट रही निकिता शर्मा (22) को अपना शिकार बना लिया। जिसके बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बुधवार को शव के साथ जुलूस निकाला और धरने पर बैठ गए हैं।

भीमताल में शव के साथ ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

मंगलवार की शाम भीमताल के अलचौना के ताड़ा गांव में खेत में चारा काट रही निकिता शर्मा (22) को आदमखोर ने अपना निवाला बनालिया था। जिसके बाद से परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है। बुधवार की सुबह ही ग्रामीणों ने शव के साथ जुलूस निकाला। ग्रामीण युवती का शव को साथ लेकर सात किमी दूर खुटानी चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विधायक के समझाने पर भी नहीं माने ग्रामीण

जानकारी मिलते ही विधायक राम सिंह कैड़ा स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे। लेकिन उनके समझाने के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारी भी लगातार ग्रामीणों से बात कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं हैं। उनका उग्र विरोध देख वन विभाग के कन्जवेटर और डीएफओ ग्रामीणों को सामने तक नहीं आए।

वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ कर रहे धरना प्रदर्शन

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद नैनीताल डीएम को फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं उठाया। जिसके बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ ग्रामीण युवती का शव लेकर खुटानी में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button