HaridwarBig News

जब इश्क बना जुनून : युवक ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर किया आग के हवाले, खुद को भी जलाया

हरिद्वार के रुड़की से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रेम प्रसंग में उपजे तनाव ने ऐसा रूप लिया कि एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका पर चाकुओं से हमला किया, फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. वारदात के बाद आरोपी युवक ने खुद के गले पर चाकू से वार कर खुद को भी आग लगा ली.

प्रेमिका पर चाकू से हमला कर किया आग के हवाले

घटना बुग्गावाला के बुधवा शहीद इलाके की है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने गंभीर रूप से झुलसे युवक और युवती को रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

10 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

बताया जा रहा है दोनों का करीब 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन युवक के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद युवती ने अपने लिए नया रिश्ता तलाशना शुरू कर दिया. इसी बात से नाराज़ होकर युवक ने ये खौफनाक कदम उठाया.

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि घायल युवती उत्तर प्रदेश के देवबंद की निवासी है और बुग्गावाला क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में काम करती है. वहीं युवक की पहचान मुज़फ्फरनगर निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button