National

ममता बनर्जी का बड़ा एक्शन, टीएमसी के संगठन महासचिव पद से कुणाल घोष को हटाया, जानें कारण

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए लोकसभा चुनावों के बीच टीएमसी के संगठन महासचिव पद से कुणाल घोष को हटा दिया है। तृणमूल की ओर से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है। पार्टी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओर ब्रायन के हस्ताक्षक लासी चिट्ठी में यह कहा गया है कि पार्टी के विचारों से मेल नहीं खाने वाले विचार व्यक्त करने के चलते पार्टी ने उन्हें राज्य संगठन के महासचिव पद से हटा दिया है।

कुणाल घोष के विचार पार्टी से अलग

चिट्ठी में लिखा गया है कि कुणाल घोष कुछ ऐसे विचार व्यक्त कर रहे थे जो पार्टी लाइन से बिल्कुल मेल नहीं खाते थे। चिट्ठी में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि वे कुणाल घोष के निजी विचार थे और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। केवल ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय से जारी बयान को ही पार्टी का आधिकारिक बयान मानना चाहिए।

पहले पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाया

डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा कि इससे पहले कुणाल घोष को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था। अब उन्हें राज्य संगठन के महासचिव पद से हटा दिया गया है। डेरेक ओ ब्रायन ने मीडिया से यह अपील की है कि उनके बयान को पार्टी के बयान के तौर पर नहीं लें।

Back to top button