
देहरादून: अक्सर देखने में आ रहा है कि युवा खासकर नाबालिग बच्चे महंगे शौक पूरा करने के लिए गलत कदम उठा ले रहे हैं। पिछले कुछ समय में कई मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसा ही जाता मामला मैक्स अस्पताल के आसपास सक्रिय मोबाइल लूट मामले के बाद सामने आया है। मोबाइल लूट के आरोप में पकड़े गए सभी आरोपी 18 साल से कम के हैं, जिनके पास से कई मोबाइल बरामद किये गए हैं।
महंगे शौक पूरा करने की चाह में तीन नाबालिगों ने अपराध की राह पकड़ ली। राजपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ मोबाइल लूटने वाले तीन नाबालिगों को पकड़कर उनके पास से छह मोबाइल बरामद किए गए हैं। मामा ने अपने भांजे और उसके दोस्त की मदद से यह घटनाएं अंजाम दी। आगरा का मुख्य आरोपी दून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा है, जबकि दोनों नाबालिग सेना से जुड़े अपने परिवारों के साथ पढ़ाई कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चैबे ने बताया कि राजपुर पुलिस ने कुछ ही घंटे में ही मोबाइल लुटेरों को पकड़कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। मालसी निवासी मनोहर लाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को वह बाइक पर मोबाइल से बात करते हुए मैक्स अस्पताल से घर जा रहा था। इसी बीच पीछे से बाइक पर आए तीन किशोर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। एसएसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष राजपुर अशोक राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लूट करने वालों की तस्वीर भी आ गई। पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार काफी समय से यहां सक्रिय हैं।