Char Dham YatraBig News

Char dham yatra news : केदारनाथ धाम में रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने काटे 84 लोगों के चालान

केदारनाथ धाम में रील बनाने पर प्रतिबन्ध होने के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मंन्दिर परिसर में रील बनाने वाले दर्जनों लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्यवाही की है।

केदारनाथ धाम में रील बनाना पड़ा भारी

केदारनाथ धाम परिसर में रील्स बनाने वालों और धाम क्षेत्र में नशा करने वालों पर रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है। इसी क्रम ने पुलिस ने केदारनाथ मन्दिर की 50 मीटर की परिधि मेें वीडियो ग्राफी और सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले 84 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है।

नशा कर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

इसके अलावा रुद्रप्रयाग पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत भी प्रदेशभर में अभियान चलाये हुए है। पुलिस ने धाम क्षेत्र में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम में कुल 143 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 30 हजार का जुर्माना) वसूला गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button