बॉलीवुड के किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है। फैंस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है। ऐसे में फिल्म को लेकर एक जानकारी सामने आई है। जिसको सुनकर फैंस काफी खुश हो जाएंगे।
मेकर्स का बड़ा फैसला
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग पूरी हो गयी है। ऐसे में फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ से पहले एक फैसला लिया है। मेकर्स फिल्म में एक गाना डालना चाहते है। शानदार गाने को फिल्म में डालने के लिए दुबई में इसकी शूटिंग होगी।
खबरों की माने तो गाने के लिए छह दिन तक ‘जवान’ की स्टार कास्ट दुबई में सॉन्ग की शूटिंग के लिए जाएंगे। इस खबर के बाद फैंस इस स्पेशल सॉन्ग के लिए काफी उत्सुक है। लेकिन मेकर्स ने अब तक इस फिल्म की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।
फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट
किंग खान की जवान सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज़ की जाएगी। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ की जाएगी। शाहरुख खान ने आठ जुलाई को सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर पोस्ट किया था। इसके साथ ही फिल्म का प्रीव्यू वीडियो कब जारी किया जाएगा, इस बात की भी जानकारी दी गई।
फिल्म की कास्ट
किंग खान की पत्नी गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत फिल्म जवान बनाई जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख़ के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर आदि एहम किरदार में नज़र आएंगे। बता दें की फिल्म में शाहरुख़ का डबल रोल है।