Haridwarhighlight

उत्तराखंड : यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा, CISF जवान समेत दो लोगों की मौत

CISF jawan died

रुड़की: रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में दो दर्दनाक हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दो अलग-अलग सड़क हादसों में CISF के जवान के साथ ही एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लिए हैं। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है।

मेरठ के गंगा नगर क्षेत्र निवासी परमेंद्र CISF में आरक्षक के पद पर तैनात थे। हरिद्वार में उनकी तैनाती थी। बताया गया है कि मंगलवार की रात वह बाइक से अपने घर से हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही सीआइएसफ जवान की बाइक लिब्बरहेड़ी गांव के पास कांवड़ पटरी पर पहुंची तो एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार नीचे गिर पड़े।

हादसे के बाद आसपास से जा रहे कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जवान को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। सिविल अस्पताल में CISF के जवान परमेंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजन को हादसे की सूचना दी है।

Back to top button