UttarakhandBig News

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, दो IPS अफसरों के किए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

उत्तराखंड में सोमवार को दो आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। दोनों आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए अपर सचिव ने निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

दो आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर

आदेश के अनुसार राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा बनाए गए है। अल्मोड़ा में तैनात एसएसपी रचिता जुयाल का प्रतिनियुक्ति में महाराष्ट्र में तबादला किया गया है। इसके साथ ही अजय गणपति कुंभार को पुलिस अधीक्षक रेलवेज हरिद्वार बनाया गया है। सोमवार को अपर सचिव अतर सिंह ने तबादले के आदेश जारी किए हैं ।

IPS TRANSFER

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button