highlightInternational NewsNational

मेजर ने खुद खाई थी गोली, अब जवानों के लिए बनाई फुल बाॅडी बुलेटप्रूफ जैकेट

breaking uttrakhand newsजम्मू-कश्मीरः भारतीय सेना के जवानों को पाकिस्तानी सेना अपनी गोलियों से निशाना बनती रहती है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों को करारा जवाब देते वक्त खुद गोली खाने वाले मेजर ने स्वदेशी सर्वत्र बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण किया है, जिसे स्नाइपर राइफल की गोलियों भी नहीं भेद सकती।

जैकेट विकसित करने वाले मेजर अनूप मिश्रा ने बताया कि हमने लेवल 4 बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की है। इसे पुणे के मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में विकसित किया गया। ये जैकेट स्नाइपर राइफल्स से दागी गई गोलियों से पूरे शरीर को सुरक्षा प्रदान करती है। ऐसी क्षमता रखने वाला भारत दुनिया का तीसरा देश है। सोमवार को आर्मी टेक्नोलॉजी सेमिनार में सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने मेजर मिश्रा को आर्मी डिजाइन ब्यूरो एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया था। यह जैकेट जल्द सीमा पर तैनात हर जवान को दिया जाएगा।

Back to top button