highlightPithoragarhUttarakhand

पिथौरागढ़ जनपद के मेजर अजय धनिक सेना मेडल से सम्मानित, असम में बड़े ऑपरेशन को दिया था अंजाम

असम में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारियों में जुटे छह विद्रोहियों को मार गिराने वाले पिथौरागढ़ जिले के जांबाज मेजर अजय धानिक को शनिवार को सेना मेडल से नवाजा गया। सेना की वेस्टर्न कमांड में आयोजित कार्यक्रम में ले. जनरल एनके खंडूडी ने उन्हें सम्मान प्रदान किया। मेजर अजय को यह सम्मान मिलने से पिथोरागढ़ जनपद गर्वानित है।

इस कारण किया सम्म्मानित

सेना की बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात मेजर अजय धानिक मई 2021 में असम में तैनात थे। एक ऑपरेशन के दौरान उन्हें सूचना मिली थी की विद्रोही बड़े हमले की तैयारी में है। उन्होंने तत्काल अपनी टीम तैयार की और ऑपरेशन के दौरान बनाए गए ठिकाने के पास पहुंचे

इस दौरान एक व्यक्ति ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मेजर अजय धानिक ने तत्काल उसे मार गिराया। तभी दूसरे विद्रोही ने फायरिंग शुरू कर दी। मेजर अजय ने उसे भी मार गिराया। उन्होंने अपनी टीम को दिशा निर्देश देते हुए अन्य विद्रोहियों के भागने के सभी रास्तों को बंद कर दिया। घेरे गए चार अन्य विद्रोहियों को मेजर अजय ने मार गिराया।

मूल रूप से भुरमुनी गांव के निवासी हैं अजय धानिक

मेजर अजय धानिक मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के भुरमुनी गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे देहरादून में रहते हैं। सैनिक पृष्ठभूमि वाले परिवार के अजय धानिक के पिता भीम सिंह धानिक भी सेना से कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सम्मान समारोह का आयोजन वेस्टर्न कमांड के अमृतसर में आयोजित हुआ।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button