highlightUdham Singh Nagar

नकली शराब फैक्ट्री मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, दो आबकारी निरीक्षक समेत छह हुए निलंबित

उधम सिंह नगर में बीते दिनों नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ हुआ था। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में दो आबकारी निरीक्षक समेत छह को निलंबित कर दिया गया है।

नकली शराब मामले में हुई बड़ी कार्रवाई

नकली शराब मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने दो आबकारी निरीक्षक व उप आबकारी निरीक्षक समेत छह लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि इन सभी पर दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने का आरोप है।

तीन दिन में जवाब मांगा गया जवाब

देशी शराब बनाने के मामले में काशीपुर स्थित मैसर्स आईजीएल से भी अल्कोहल की आपूर्ति के आरोप में तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

नकली शराब मामले में आबकारी निरीक्षक मोहन सिंह कोरंगा, प्रधान आबकारी सिपाही नितिन कुमार, आबकारी सिपाही जगवती और धर्म सिंह को निलंबित किया गया है।

इन्हें भी किया गया निलंबित

इसके साथ ही काम में छिलाई बरतने के आरोप में काशीपुर में अतिरिक्त प्रभार देख रहे आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह और ऊधमसिंह नगर के जिला प्रवर्तन में तैनात उप आबकारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

IGL को दी गई लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी

नकली अवैध देसी शराब बनाने के लिए अल्कोहल की आपूर्ति करने के आरोप में आबकारी आयुक्त ने मैसर्स आईजीएल को लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही आबकारी आयुक्त ने उससे तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button