Chamolihighlight

चमोली में बड़ा हादसा, कई वाहनों के ऊपर गिरे बोल्डर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त

accident

चमोली : चमोली में बड़ा हादसा हुआ। लेकिन गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बता दें कि जोशीमठ विकास खंड के सीमांत गांव सूकी के पास भोरपाणी ने दीवाली की रात गुरूवार को बिन बरसात के ही पहाड़ी से भारी बोल्डर गिर पड़े। बोल्डरों की चपेट मेंं दो ऑल्टो कार, एक बलिनों कार और एक स्कूटी आई। वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

गनीमत रही की रात का समय होने और दिवाली के दिन सब अपने घरों में थे और कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर वाहनों में कोई मौजूद होता तो कितना बड़ा हादसा हो सकता था।

इस घटना पर सुकी के प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि चारों वाहन सुकी गांव के निवासियों की थी जो रात में सड़क के किनारे पार्किंग की गई थी। जिनके ऊपर बोल्डर गिर गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Back to top button