Big NewsNational

कोहरे के कारण बड़ा हादसा, नहर में गिरी कार, 2 बच्चों समेत 6 की मौत

Breaking uttarakhand newsउत्तराखंड यूपी में ठंड का कहर जारी है। यूपी में ठंड से कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि उत्तराखंड में अल्मोड़ा में ठंड से एक की मौत हो गई। बात करे राजधानी दिल्ली और एनसीआर की तो वहां भयंकर कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण से ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों के मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक घने कोहरे के कारण कार नहर में गिर गई जिसमे 6 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।

गाड़ी फिसलकर नहर में जा गिरी

मिली जानकारी के अनुसार कार में कुल 11 लोग सवार थे और नोएडा एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दिया और गाड़ी फिसलकर नाले में जा गिरी। इस दुर्घटना में 5 अन्य लोगों को भी काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों की मृत घोषित कर दिया जबकि घायल 5 लोगों का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक ये सभी संभल जिले के रहने वाले थे, जो दिल्ली की ओर जा रहे थे।

मृतकों की पहचान

महेश (35), किशन लाल (50), नीरेश (17), राम खिलाड़ी (75), मल्लू (12) और नेत्रपाल (40) के रूप में हुई है।

Back to top button