UttarakhandBig NewsDehradun

हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बची मंत्री की जान

चमोली में करंट हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को एम्स पहुंचे। इस दौरान एम्स ऋषिकेश में हेलीकॉप्टर लेंडिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ बड़ा हादसा होते होते रह गया।

हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा

दरअसल सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री घायलों का हाल जानने के लिए हेलीकॉप्टर से एम्स अस्पताल पहुंचे। हेलीकॉप्टर लैंडिंग केर दौरान अस्पताल के हेलीपैड पर एक प्लास्टिक का बड़ा टुकड़ा उड़कर हेलीकॉप्टर के प्रॉपेलर ब्लेड्स के पास पहुंच गया। गनीमत ये रही कि ये टुकड़ा ब्लेड में नहीं फंसा, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

मामले को लेकर जांच जारी

कैबिनेट मंत्री के साथ हुई घटना सामने आने के बाद आनन-फानन में मामले पर जांच बैठा दी गई है। मामले को लेकर अपर सचिव युकाडा सी रविशंकर का कहना है कि जिस जगह हेलीकॉप्टर को लैंड करना होता है वहां के प्रशासन से एनओसी प्राप्त की जाती है। इसके बाद वहां का प्रबंधन हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए इंतजाम करता है।

पूर्व में भी सामने आ चुकी है लापरवाही

अपर सचिव सी रविशंकर ने कहा कि जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले में स्वास्थ्य मंत्री का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि हेलीपैड प्रशासन को चेतावनी दी गई है। आगे से लैंडिंग के वक्त ऐसी कोई भी वस्तु हेलीपैड पर ना रखने के निर्देश दिए हैं।

बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। उस समय हेलीकॉप्टर में सीएम धामी मौजूद थे। जो एक बड़ी सुरक्षा चूक भी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button