Big NewsNainital

कुमाऊं द्वार महोत्सव में पहुंची मैथिली ठाकुर, ‘बेड़ू पाको बारामासा’ गाकर लूटी महफिल, देखें वीडियो और तस्वीरें

कुमाऊं द्वार महोत्सव का आगाज मंगलवार से हो गया है। महोत्सव का उद्घाटन करने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे। समारोह के पहले दिन देश की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर पहुंची। मैथिली ठाकुर के भजनों को सुन लोग झूम उठे। जबकि मैथिली ठाकुर ने ‘बेड़ू पाको बारामासा’ गाकर महफिल ही लूट ली।

कुमाऊं द्वार महोत्सव का हुआ रंगारंज आगाज

हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का मंगलवार शाम भव्य आगाज हुआ। कुमाऊं द्वार महोत्सव के उद्धाटन के लिए सीएम धामी हल्द्वानी पहुंचे। कार्यक्रम में सीएम धामी ने प्रदेश की लोक संस्कृति और लोक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे।

Bedu Pako Baramasa
मैथिली ठाकुर के साथ लोकगायक इंदर आर्या

कुमाऊं द्वार महोत्सव में पहुंची मैथिली ठाकुर ने बांधा समा

कुमाऊं द्वार महोत्सव के पहले दिन देश की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर पहुंची। मैथिली ठाकुर ने महोत्सव में भजन के साथ ही कुमाऊंनी और गढ़वाली गीत भी गाए। उनके गीतों पर दर्शक झूम उठे। खुद सीएम धामी भी मैथिली ठाकुर के गीत सुनने के लिए काफी देर तक कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Bedu Pako Baramasa
मैथिली ठाकुर के साथ लोक गायिका खुशी जोशी और गायक गोविंद दिगारी

‘बेड़ू पाको बारामासा’ गाकर मैथिली ने लूटी महफिल

कुमाऊं द्वार महोत्सव में जैसे ही मैथिली ठाकुर ने बेड़ू पाको बारामासा गाया तो दर्शक खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव में पहुंची मैथिली ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड आकर बहुत अच्छा लगा।

Bedu Pako Baramasa
लोक गायक नैननाथ रावल के साथ मैथिली ठाकुर

उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तराखंड अपने घर जैसा लगा। मैथिली ने कहा कि उनके गीतों को सुनने के लिए इतनी संख्या में लोग पहुंचे तो उन्हें बहुच अच्छा लगा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button