अंकिता भंडारी हत्याकांड को दो साल पूरे हो गए हैं। दो साल बाद भी अंकिता को न्याय नहीं मिल पाया है। आज अंकिता भंडारी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला है। महिला कांग्रेस ने अंकिता भंडारी को न्याय देने की मांग की है।
दून में महिला कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
अंकिता भंडारी की द्वितीय पुण्यतिथि पर महिला कांग्रेस ने आज कैंडल मार्च निकाला। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। कांग्रेस का कहना है कि सीबीआई जांच, वीआईपी के नाम का खुलासा और सरकार किसी खास व्यक्ति और समूह को बचाने की कोशिश कर रही है।
जल्द से जल्द अंकिता को न्याय देने की मांग
महिला कांग्रेस ने जल्द से जल्द अंकिता भंडारी को न्याय देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महिला कांग्रेस ने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर आज कैंडल मार्च निकाला जा रहा है।