Entertainment

Guntur Kaaram Twitter Review: लोगों को भायी महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

Guntur Kaaram Twitter Review: तेलुगू स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म से वो दो साल बाद बड़े पर्दें पर वापसी कर रहे है।

फिल्म में महेश बाबू के अलावा श्रीलीला, जगपति बाबू, रम्या कृष्णन मीनाक्षी चौधरी, प्रकाश राज आदि का भी फिल्म में एहम रोल हैं। इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए दर्शकों की सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगी हुई हैं। फिल्म देखने के बाद यूज़र्स सोशल मीडिया पर अपने रिव्यु भी शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने शेयर किए रिएक्शन

2 साल बाद महेश बाबू ‘गुंटर कारम’ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में वापस आ रहे है। ऐसे में उनके फैंस ने उनका शानदार स्वागत किया है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी करोड़ों कमा लिए हैं। बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर यूज़र्स फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। जिसका असर कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में चलिए आपको दर्शकों के रिएक्शन के बारे में बताते हैं।

फैंस कर रहे फिल्म की तारीफ

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा ‘फिल्म काफी मजेदार है। महेश बाबू फुल फ्लो में हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘फर्स्ट हाफ फिनिश हो गया है और महेश बाबू की एनर्जी देखकर ही मेरे टिकट के पैसे वसूल हो गए है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘फिल्म महेश बाबू का वन मैन शो है। उन्होंने पूरी फिल्म को अपने कन्धों पर उठाया हुआ है।’ इसके अलावा बाकी लोग भी फिल्म की तारीफ करते नज़र आएं।

https://twitter.com/itscinemas/status/1745548082157363250

महेश की फिल्म बनेगी साल की सबसे बड़ी ओपनर

महेश बाबू और उनके फैंस दोनों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। खबरों की माने तो एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 24 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था । इसके अलावा फिल्म पहले दिन 50 करोड़ के आस पास की कमाई कर सकती है ।

Back to top button