Dehradun

देहरादून में सुविधा सुपरमार्केट की नई ब्रांच का शुभारंभ, BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

देहरादून के बाजारों में अपनी मजबूत अकड़ बना चुके पॉपुलर सुविधा सुपरमार्केट ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. शहरी के बंगाली कोठी रोड पर इसकी नयी ब्रांच का शुभारंभ किया गया. भाजप के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्टोर का शुभारंभ किया.

प्रदेश अध्यक्ष ने किया सुविधा सुपरमार्केट की एक नई ब्रांच का उद्घाटन

बता दें कि देहरादून में बीते कुछ सालों से सुविधा सुपरमार्केट ने देहरादूनवासियों के बीच एक भरोसेमंद नाम बंद लिए है. रोजमर्रा की जरूरतों का सामान, वह भी कम कीमत पर और एक ही छत के नीचे यही इस स्टोर की सबसे बड़ी खासियत है. सुविधा सुपरमार्केट में अब क्रॉकरी से लेकर बेहतरीन गिफ्ट आइटम्स तक यहां उपलब्ध हैं, जिससे हर वर्ग के ग्राहक की जरूरतें पूरी होती हैं।

भरोसेमंद सुपरमार्केट ब्रांड बन चुका है सुविधा

सुविधा सुपरमार्केट केवल सामान ही नहीं बेचता, बल्कि ग्राहकों को समय-समय पर आकर्षक ऑफर्स और छूट भी देता है, जिससे खरीदारी का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है. यही कारण है कि यह ब्रांड अब तेजी से विस्तार कर रहा है और शहर के अलग-अलग इलाकों में अपनी नई शाखाएं खोल रहा है. छोटे स्तर से शुरुआत कर आज सुविधा सुपरमार्केट देहरादून का सबसे बड़ा और भरोसेमंद सुपरमार्केट ब्रांड बन चुका है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button