Dehradunhighlight

उत्तराखंड: महाराज का बयान, सेना में नहीं जाने पर लगता है देवता का दोष

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: सतपाल महाराज का एक बयान सामने आया है, जिसके बाद वो विवादों में घिर गए हैं। महाराज के बयान की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं। महाराज ने ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर अब खुद ही निशाने पर हैं। महाराज वर्चुअल सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान महाराज ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और यहां से लगभग हर परिवार से कोई ना कोई सेना से जुड़ा है। यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसके आगे महाराज ने जो कहा, उससे विवाद खड़ा हो गया है। महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के कुछ गांव ऐसे भी है, जहां से अगर कोई फौज में नहीं जाता है तो उस पर देवता का दोष लग जाता है।

उत्तराखंड में ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां इस तरह की घटना कभी सामने आई हो या फिर कोई ऐसी मान्यता रही हो। इस बयान के बाद महाराज निशाने पर हैं। लोगों का कहना है कि राजनीति के लिए सेना को किसी भी एंगल से जनता से जोड़ने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।

Back to top button