Big NewsUttarkashi

उत्तरकाशी में महापंचायत आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, ड्रोन से रखी जा रही जमीन

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद में हिंदू संगठन की ओर से आज महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। उत्तरकाशी में बाड़ाहाट में बनी मस्जिद को हटाने की मांग की जा रही है। आज होने वाली महापंचायत में हिंदूवादी नेता टी राजा के शामिल होने की खबर भी सामने आ रही है।

उत्तरकाशी में महापंचायत आज

उत्तरकाशी में आज मस्जिद के विरोध में महापंचायत की जा रही है। इस से पहले पुलिस ने शहर को 7 जोन व 15 सेक्टर में बांटते हुए यातायात डायवर्ट कर दिया है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने लिए पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। बता दें कि महापंचायत रामलीला मैदान में की जा रही है।

मस्जिद मोहल्ले के 50 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू

आज होने वाली महापंचायत रामलीला मैदान में बग्वाल वाले आयोजन स्थल को छोड़ते हुए होगी। महापंचायत के चलते प्रशासन ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और भी बढ़ा दी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसके साथ ही मस्जिद मोहल्ले के 50 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई है। इन इलाकों में धारा 163 अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button