‘ओह माय गॉड 2′( omg 2) 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। रिलीज़ से पहले ही फिल्म काफी विवादों में फंस चुकी है। ऐसे में अब एक नया विवाद सामने आया है। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। जिसमें एक सीन में भगवान शिव कचोड़ी खरीदते हुए नज़र आ रहे है।
भगवान शिव को कचोड़ी खरीदते हुए दिखाने से श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने आपत्ति जताई है। ऐसे में उन्होंने फिल्म के निर्माता, फिल्म अभिनेता और सेंसर बोर्ड को नोटिस भेजा है।
भगवान के प्रस्तुतीकरण से है आपत्ति
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने फिल्म को लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने बताया की देवस्थलों पर फिल्मों को बनाना उचित है। लेकिन किसी भी रूप में आप भगवान को फिल्म में प्रस्तुत नहीं कर सकते है। भगवान के फिल्म में इस प्रकार के प्रस्तुतीकरण से लोगों की भावनाएं आहात हो सकती है।
अक्षय सहित इन लोगों को भेजा लीगल नोटिस
फिल्म में मेकर्स ने भगवान शिव को कचोड़ी खरीदते हुए दिखाया गया है। जिससे हमारी आस्था को ठेस पंहुचा है। महेश शर्मा ने बताया की उन्होंने हाईकोर्ट के वकील अभिलाष व्यास द्वारा फिल्म के निर्माता विपुल शाह, डायरेक्टर अमित राय और चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अभिनेता अक्षय कुमार और सेंसर बोर्ड को लीगल नोटिस भेज दिया है।
सार्वजनिक माफी से समाप्त होगा विवाद
पंडित महेश शर्मा के कहा की उनका फिल्म के प्रति कोई विवाद नहीं है। बस वो इतना चाहते है की फिल्में जो की मनोरंजन के लिए होती है उसमें उनके भगवान शिव का अपमान ना हो। उनका कहना है की फिल्म के प्रोड्यूसर महाकाल मंदिर में शूट किया गए फिल्म के सीन को हटाए और एक दिन के अंदर हमसे सार्वजनिक माफ़ी मांगे।
रिलीज पर रोक की मांग
जनसुनवाई में भी मंगलवार की सुबह पंडित महेश शर्मा उज्जैन में फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग के साथ गए। उन्होंने आवेदन दिया और मांग रखी की उज्जैन जिले में फिल्म को रिलीज़ ना होने दें। उन्होंने आवेदन में बताया की कैसे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम फिल्म की रिलीज़ को रोक सकते है।
आशीर्वाद से कचोरी वाले ने किया मना
फिल्म के ट्रेलर में एक सीने में अक्षय “रख विश्वास तू है शिव का दास” कहते हुए दिखाई दे रहे है। तो वही दूसरी तरफ एक सीन में कचोरी वाला पैसों के बदले आशीर्वाद लेने से इंकार करता है। महेश शर्मा के मुताबिक इन आधारों पर फिल्म पर रोक लगाई जा सकती है। फिल्म में ये सब दिखाना गलत है। शिव के दुनियाभर में भक्त है।
