
देहरादून: विधानसभा में भोजन अवकाश के बाद महंगाई पर चर्चा हो रही है। महंगाई पर विपक्ष के सवालों को जवाब देते हुए शहरी विकास और संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने बयान दिया है। मदन कौशिक ने महंगी प्याज के लिए महाराष्ट्र में हुई ज्यादा बारिश को जिम्मेदार ठहराया है। मदन कौशिक ने कहा कि प्याज की उपलब्धता नहीं होने से प्याज महंगा हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में प्याज के दामों में गिरावट आ जाएगी। 3 सालों में प्रदेश सरकार ने महंगाई कम करने को लेकर बड़े प्रयास किये हैं।