
देहरादून: भोजन अवकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है। सदन में नियम 58 के तहत महंगाई पर चर्चा हो रही है। विपक्ष के सवालों का संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक जवाब दे रहे हैं। विपक्षी विधायकों ने महंगाई के लिए नोट बंदी को जिम्मेदार ठहराया। जवाब में मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष के लोग आज भी नोट बंदी से अब भी परेशान हैं, इसलिए नोट बंदी के मामले को उठाती रहती है।
जीएसटी को लेकर विपक्ष के सवाल पर मदन कौशिक ने जवाब दिया है कि जब कांग्रेस जीएसटी के बारे में सोच रही थी तब अच्छी थी, अब हमने लागू किया तो जीएसटी खराब हो गयी। राज्य सरकार ने प्रदेश सरकार ने महंगाई पर काबू करने के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि 18 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रदेश सरकार तीन साल में लाई है। 18 हजार करोड़ रुपये से 40 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि देहरादून में 76 रुपये पेट्रोल के दाम है, जबकि कांग्रेस शासित राज्य मध्य प्रदेश में 83 रुपये पेट्रोल और जयपुर में पेट्रोल 78 रुपये है। कांग्रेस शासित राज्यों से कम दामों पर उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल मिल रहा है। प्रदेश में गरीबों के लिए सस्ती दाल योजना शुरू की गई है। कांग्रेस शासित राज्यों से सस्ते दामों पर उत्तराखंड में चावल-आटा मिल रहा है। साथ ही कहा कि किसानों के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर लोन योजना शुरू की है।