Uttarkashihighlight

इंदौर से मंगवाई मशीन सिल्क्यारा पहुंची, रेस्क्यू अभियान में आएगी तेजी !

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में पिछले छह दिन से 41 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। इंदौर से ड्रिलिंग के लिए मंगवाई मशीन शनिवार को उत्तरकाशी के सिलक्यारा पहुंच गई है।

मलबा गिरने का बड़ा रहा था खतरा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि ड्रिलिंग का काम कर रही अमेरिकी ऑगर मशीन में कोई खराबी नहीं आई थी। बल्कि मशीन के चलने से होने वाले वाइब्रेशन से खतरा पैदा हो रहा है। शुक्रवार को मशीन चलने से होने वाली वाइब्रेशन से भरभराकर मलबा गिरा था। वहां पर मौजूद लोगों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी थी।

सिल्क्यारा पहुंची मशीन

शुक्रवार रात मशीन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गई थी। शनिवार को मशीन सिलक्यारा पहुंचा दिया गया है। हालांकि अब देखने वाली बात होगी की इस मशीन से मलबा गिरने जैसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है या नहीं।

PMO के उप सचिव ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल शनिवार को सिलक्यारा पहुंचे। मंगेश घिल्डियाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुरंग का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों से रेस्क्यू अभियान की अपडेट ली।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button