खबर लक्सर से है…जहां लक्सर पुलिस ने 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल के साथ 5 आरोपियों को धरदबोच लिया है। आपको बताते चलें कि लक्सर में वाहन चोरी की घटनाएं हो रही थी। जिसको लेकर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश में चोरों की धरपकड़ के लिए 2 टीमें गठित की गई थी। जिसका लक्सर पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है।
घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने बताया यह सभी बाइक चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं जो लक्सर रुड़की सिडकुल हरिद्वार समेत कई जगहों से मोटरसाइकिल चोरी कर चुके हैं औऱ उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे। आरोपियों के कब्जे से 8 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। साथी आप आरोपियों का अन्य राज्यों में अपराधिक इतिहास भी कंगाला जा रहा है।