National

देश में फिर लौटी लंपी बीमारी, कई राज्यों की लापरवाही से जानवर बीमार, केंद्र को मिली 3 हजार शिकायतें  

देश में एक बार फिर पशुओं में होने वाली जानलेवा बीमारी लंपी लौट आई है। एक हफ्ते के अंदर केंद्र को तीन हजार से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी है। कई राज्यों में पशुओं में लंपी के लक्षण दिख रहे हैं।

जहां नही हुआ टीकाकरण वहां पहुंची लंपी

बता दें कि लंपी का फैलाव मक्खियों एवं मच्छरों के काटने से होता है। केंद्रीय पशुपालन आयुक्त अभिजीत मित्र ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि जहां टीके कम लगे हैं, वहां से लंपी की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं। लेकिन जहां टीकाकरण किया गया है, वहां स्थिति ठीक है। जिन राज्यों ने लापरवाही बरती वहां लंपी ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।  

बीमारी को देख बढ़ाई सतर्कता

वहीं अब बीमारी के फैलाव की आशंका के बीच सतर्कता बढ़ा दी गई है। मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने निगरानी समिति बना दी है, जो प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का आकलन करेगी। राज्यों को भी सतर्क किया गया है। बता दें कि लंपी एक विनाशकारी बीमारी है, जो भैंस-गाय समेत अन्य पशुओं को शिकार बनाती है। ऐसे में राज्यों को नियमित रूप से टीकाकरण की सलाह दी गई है।

Back to top button