National

अक्टूबर आते ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के बढ़ गए दाम, जानें कीमत

त्योहारों का महीना अक्टूबर के शुरु होते ही महंगाई का बड़ा झटका लगा है। गैस कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है। हालांक राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत

दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1740 रुपये हो गई है। पहले यह कीमत 1691.50 पैसे थी। बढ़ी हुई कीमत 1 अक्टूबर से ही लागू कर दी गई है। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1692.5 रुपये हो गई है जबकि पहले यह 1644 रुपये थी।

कोलकाता में भी बढ़े दाम

वहीं कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है। कोलकाता में पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1802.50 रुपये में मिल रहा था लेकिन अब इसकी कीमत बढ़कर 1850.50 रुपये हो गई है। वहीं चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1903 रुपये हो गई है। पहले यह 1855 रुपये में मिलती थी।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

वहीं अगर हम घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो अंतिम बार इसके दामों में बदलाव महिला दिवस के दिन किया गया था। केंद्र सरकार ने महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है।

Back to top button