highlightNational

सड़क हादसे में खोया बेटा, पिता ने तेरहवीं पर किया कुछ ऐसा कि हर कोई हो गया भावुक

breaking uttrakhand newsदमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में बेटे को सड़क हादसे में खो चुके एक पिता ने बेहद मार्मिक अपील की है। उन्होंने बेटे के तेरहवीं संस्कार पर आए लोगों को हेलमेट बांटे और लोगों ने बगैर हेलमेट पहने बाइक नहीं चलाने की अपील की। उनकी इस अपील को जिले के डीएम ने भी सराहा और कहा कि ये अच्छी पहल है।

तेजगढ़ का दीक्षित परिवार बेटे की सड़क हादसे में मौत से गम में है। बेटे लकी दीक्षित एक सड़क हादसे का शिकार हो गया था। लकी की बाइक की एक गाड़ी से टक्कर हो गई थी। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिवार वालों ने माना कि अगर बेटे ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती।

लकी के शिक्षक पिता का दर्द कम नहीं हो रहा है। उनके जेहन में बस यही बात चल रही है कि अगर हेलमेट पहना होता तो उनका बेटा आज उनके साथ होता। इसको देखते हुए ही उन्होंने बेटे की तेरहवीं के दिन अनूठी पहल की और बड़ी संख्या में हेलमेट मंगवाए। इस दौरान मृत्युभोज की जगह लकी के पिता महेंद्र दीक्षित ने नौजवानों को एक-एक हेलमेट दिया। लकी की फोटो के सामने उसके भाई ने युवाओं को ना सिर्फ हेलमेट दिए बल्कि पैर छूकर आग्रह भी किया कि बिना हेलमेट गाड़ी ना चलाएं।

Back to top button