Haridwarhighlight

उत्तराखंड: आग से लाखों का नुकसान, बेहोश हो गया दुकान मालिक

cm pushkar singh dhami

रुड़की: गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में आज सुबह बंद दुकान में अग लग गई। आग लगने की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकानों में रखा लखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जिससे लाखों रुपयों का समान तो जलकर खाक हुआ ही। साथ ही दुकान में रखे डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी जल गई। सुबह जब दुकान में लगी आग को देखकर आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी। वह जैसे ही दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी दुकान में भयंकर आग लगी हुई है।

फायर सर्विस को मौके पर बुलाया गया। सूचना दी गई और इस बीच दुकानदार जैसे ही दुकान में रखी नकदी उठाने अंदर घुसा तो धुएं के बीच अचानक पहुंचे से वो बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Back to top button