UttarakhandEntertainment

Lok Sabha Elections 2024: उर्वशी रौतेला ने मतदान कर पूरी की जिम्मेदारी, कोटद्वार में माता-पिता के साथ डाला वोट

आज Lok Sabha Elections 2024 के पहले चरण के लिए मतदान हाे रहे है। बता दें की पहले चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग जारी है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में भी पांच सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रदेश के 83 लाख से अधिक मतदाता 55 प्रत्याशियों के लिए आज वोट करेंगे। ऐसे में बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी वोट डाला है।

उर्वशी रौतेला ने डाला वोट

uttarakhand-lok-sabha-elections urvashi rautela

आज प्रदेश में पांच सीटों पर मतदान जारी है।आम लोगो के साथ फिल्मी सितारे भी वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड की रहने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी मतदान किया। उन्होंने कोटद्वार के सिताबपुर से वोट डाला है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें वो अपने माता-पिता के साथ नजर आ रही हैं।

इन सेलेब्स ने भी किया मतदान

lok-sabha-elections-2024-vijay-rajinikanth-dhanush

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के अलावा साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय जहां रूस से भारत वोट देने के लिए लौटे। तो वहीं दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और धनुष भी मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे।

Back to top button