Entertainment

Lok Sabha Election 2024: मंडी सीट से Kangana Ranaut ने दाखिल किया नामांकन, कहा ‘ये पहला और आखिरी…’

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस बार हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रही है। ऐसे में आज कंगना ने लोकसभा चुनाव के लिए मंडी से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर मौजूद उनके साथ मौजूद थे।

bjp

मंडी सीट से Kangana Ranaut ने दाखिल किया नामांकन

बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत मंडी से चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट के लिए दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य को खड़ा किया है।

bjp

ऐसे में आज कंगना ने अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा की ये उनके लिए काफी गर्व की बात है कि आज वो और पीएम मोदी नामांकन कर रहे हैं। जहां पीएम मोदी बड़ी काशी से तो वहीं अभिनेत्री छोटी काशी से नामांकन दाखिल कर रही हैं।

bjp

कंगना ने कहा, ” कहीं ये फर्स्ट एंड लास्ट न हो”

बता दें कि इससे पहले कंगना का मंडी में रोड शो भी था। इस दौरान उनके साथ जयराम ठाकुर के साथ बीजेपी के अन्य नेता शामिल थे। उनके रोड शो में बीजेपी पार्टी के समर्थक भारी संख्या में आए हुए थे।

bjp

अभिनेत्री की मां आशा रनौत भी नामांकन के दौरान वहां मौजूद थी। इस दौरान कंगना ने कहा कि भारत के लिए ये बडे गर्व की बात हैं कि मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे।

bjp

मोदी ने उन्हें मड़ी से टिकट देकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। आगे उन्होंने कहा की मैं आशा करती हूं कि मेरा ये पहला और आखिरी ना हो। उन्हें भी मंडी से नामांकन करने का मौका मिलते रहे।

Back to top button