
उधम सिंह नगर : क्षेत्र के गांव में गेहूं के खेत पर बिजली की 11000 वोल्टेज की स्पार्किंग से गेहूं की खड़ी फसल जलने लगी।, परन्तु देखते ही देखते 5 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया।
किसान ग्राम इंदरपुर में काश्तकार रामायण प्रसाद द्विवेदी के 5 एकड़ खेत में ब्रह्म प्रकाश सिंह द्वारा ठेके पर बोये गए गेहूं अचानक 11000 वोल्टेज के स्पार्किंग से जलकर राख हो गई आग की चपेट में ट्रैक्टर ट्रॉली भी आ गई। गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार हो चुकी थी। खेत के बीच से बिजली की लाइन है। जैसे ही तार से स्पार्किंग वैसे ही गेहूं फसल में आग लग गई। किसी ने उसकी सूचना किसान को दी। किसान और परिजन खेत पर पहुंचे और खेत के चारों तरफ ट्रैक्टर कल्टीवेटर से जुताई की। आग बुझाने की कोशिश करते रहे, परंतु देखते ही देखते 5 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। सालभर की कड़ी मेहनत के बाद जब फसल पककर तैयार हो और पलक झपकते ही सब खाक हो जाए तो उस परिवार पर क्या बीतती होगी? इसी पीड़ा को उधम सिंह नगर के जिले के किसान हर दिन झेल हैं। यहां हर साल बिजली के तार मुसीबत बनकर टूटते हैं.
मौके पर क्षेत्र विधायक राजेश शुक्ला ने पहुंचकर किसान ब्रह्म प्रकाश सिंह को हर संभव मदद का भरोसा दिया तत्काल अधिशासी अभियंता विद्युत से जवाब तलब किया।