highlightNational

महाराष्ट्र से लाइव अपडेट : शरद पवार ने कहा विधायक मेरे साथ, उद्धव बोले सारा देश देख रहा है

breaking uttrakhand newsमहाराष्ट्र में सियासी रस्साकस्सी के बीच भाजपा ने बाजी मारते हुए एनसीपी के अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली है। राजभवन में देवेंद्र फडणवीस ने जहां मुख्यमंत्री वहीं अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर सरकार बनाने की कोशिश करने वाली शिवसेना-एनसीपी संयुक्त प्रेस कांफ्रेस कर रही है।

सुबह-सुबह शपथग्रहण से हैरान हूं

प्रेस कांफ्रेस में शरद पवार ने कहा, ‘सरकार बनाने के लिए कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी नेता एक साथ आए। हमारे पास जरूरी संख्या थी। हमारे पास आधिकारिक नंबर थे। 44, 56 और 54 विधायकों ने सरकार बनाने के लिए समर्थन किया था। कई निर्दलीय विधायक भी हमारे साथ थे और हमारी संख्या 170 के आसपास थी। अजित पवार कुछ विधायकों को लेकर राजभवन पहुंचे थे। विधायकों का कहना है कि हमें यहां लाया गया था। सुबह-सुबह शपथग्रहण से हैरान हूं। अजित पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ है और अनुशासनहीनता है। एनसीपी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता एनसीपी-भाजपा सरकार के पक्ष में नहीं है। भाजपा को समर्थन देने का फैसला अजित का है।
  • अजित पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ, अनुशासन तोड़ने वाला है। एनसीपी का कोई भी कार्यकर्ता एनसीपी-बीजेपी की सरकार के समर्थन में नहीं हैः शरद पवार
  • एनसीपी का जो भी प्रमाणिक कार्यकर्ता है, वह उनके (अजित पवार) के साथ नहीं जाएगाः शरद पवार
  • मुझे कुछ लोगों ने सुबह बताया कि हमें यहां लाया गया है, वे शायद राजभवन की बात कर रहे थेः शरद पवार
  • महाराष्ट्र के राजनीति घटनक्रम पर अहमद पटेल बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेगी ऐसी सरकार।
  • आज दोपहर 12ः30 बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे।
  • हम अपना बहुमत साबित करेंगे, हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन है। अजीत पवार ने राज्यपाल को अपने विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी है। वह एनसीपी विधायक दल के नेता हैं, इसका अर्थ है कि एनसीपी के सभी विधायकों का हमें समर्थन प्राप्त हैः गिरीश महाजन, बीजेपी
  • शिवसेना ने 2.5- 2.5 साल की बात को लेकर बीजेपी के साथ कभी भी बैठक नहीं की। उनके पास कांग्रेस और एनसीपी के साथ बैठने के लिए समय था। शिवसेना हिंदुत्व छोड़ने के लिए तैयार है, शिव को छोड़ने के लिए तैयार हैः चंद्रकांत पाटिल, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष
  • उद्धव ठाकरे और शरद पवार संपर्क में हैं और आज मुलाकात करेंगे। एक साथ मीडिया को भी आज संबोधित कर सकते हैंः संजय राउत

Back to top button