होली के मौके पर देहरादून पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं। होलिका दहन और रंग खेलने के दिन पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। ताकि होली का त्यौहार बिना हुड़दंग के सपन्न हो सके। इसके लिए देहरादून को पूरे आठ जोन, 21 सेक्टर और 50 सब सेक्टरों में बांटा गया है। इनकी अलग-अलग रैंक के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
सुरक्षा का रहेगा कड़ा पहरा
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मंगलवार को होलिका दहन को लेकर भी सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। जिन इलाकों में पहले विवाद सामने आए हैं, उनमें अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। इलाके के असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया गया है। उनके खिलाफ मुचलके की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा थाना और चौकी स्तर पर शांति समितियों की बैठक कर भी जिम्मेदार लोगों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ताकि, इलाकों में शांति व्यवस्था बनी रहे। हुड़दंग करने वालों को जेल भेजा जाएगा।
एसएसपी ने कहा चुनौती का दिन रंग खेलने वाला रहता है। आठ मार्च को इसके लिए पुलिस ने हुड़दंगियों पर नजर रखने की कार्ययोजना तैयार की है। थाना और चौकी पुलिस के अलावा सीपीयू को भी गश्त के लिए लगाया जाएगा। ताकि, किसी भी विवाद और हुड़दंग करने वालों से समय रहते निपटा जा सके।
होली में बंद रहेंगे शराब के ठेके
देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने बताया की होली पर जिले के समस्त शराब के ठेकों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। डीएम ने कहा कि आठ मार्च को शाम पांच बजे तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। उन्होंने पुलिस को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।