Nationalhighlight

Lionel Messi की भारत यात्रा पर लगी मुहर!, PM Modi से मुलाकात तो शाहरुख खान के साथ फुटबॉल मैच…, जानें पूरा शेड्यूल

Lionel Messi india tour Full Shedule: फुटबॉल के महानायक लियोनेल मेसी की भारत यात्रा पर अब मुहर लग चुकी है। लंबे इंतज़ार के बाद ये तय हो गया है कि मेसी दिसंबर में भारत आएंगे। उनका तीन दिवसीय दौरा 12 दिसंबर से कोलकाता से शुरू होगा। इस पूरे कार्यक्रम को “जीओएटी टूर ऑफ इंडिया 2025” नाम दिया गया है।

कोलकाता के बाद मेसी अहमदाबाद और मुंबई होते हुए 15 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेंगे। जहां उनकी यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ होगा। खास बात ये है कि ये मेसी की 2011 के बाद भारत की पहली यात्रा होगी। उस समय उन्होंने साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेज़ुएला के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच खेला था।

लियोनेल मेसी की भारत यात्रा पर लगी मुहर Lionel Messi India tour

कार्यक्रम के प्रमोटर सताद्रु दत्ता ने पुष्टि की है कि मेसी का ये दौरा पूरी तरह फाइनल है। उन्होंने बताया कि आधिकारिक पोस्टर और शेड्यूल अगस्त के आख़िरी हफ़्ते में खुद मेसी के सोशल मीडिया पर जारी किए जाएंगे। दत्ता ने बताया कि उन्होंने इस साल मेसी के पिता और फिर खुद मेसी से मुलाकात की थी।

करीब 45 मिनट तक पूरे कार्यक्रम पर चर्चा की थी। मेसी ने तभी भारत आने का वादा किया था। इस यात्रा में इंटर मियामी के उनके साथी खिलाड़ी रॉड्रिगो डि पॉल, लुईस सुआरेज़, जोर्डी अल्बा और सर्जियो बस्केट्स भी साथ आ सकते हैं।

Lionel Messi india tour Full Shedule: कोलकाता में मेसी खेलेंगे फुटबॉल मैच

मेसी 12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे और वहां दो दिन रुकेंगे। 13 दिसंबर को उनका “मीट एंड ग्रीट” कार्यक्रम होगा। इस दौरान खासतौर पर बंगाली फूड और टी फेस्टिवल रखा गया है। जिसमें हिलसा फिश, बंगाली मिठाइयां और असम की चाय परोसी जाएगी।

इसके बाद साल्ट लेक स्टेडियम या ईडन गार्डन्स में जीओएटी कप और कॉन्सर्ट का आयोजन होगा। शहर में दुर्गापूजा के समय लगाया गया उनका 25 फुट ऊंचा चित्र भी स्टेडियम में लगाया जाएगा। जिस पर फैंस अपने संदेश लिखेंगे। ये पेंटिंग मेसी को गिफ्ट की जाएगी।

टिकट की इतनी है कीमत

कार्यक्रम में उनके साथ सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाइचुंग भूटिया जैसे दिग्गज भी 7-ए-साइड मैच खेलेंगे। ईडन गार्डन्स के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 3500 रुपए तय की गई है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उन्हें सम्मानित कर सकती हैं। इसी शाम मेसी अहमदाबाद जाएंगे जहां अडाणी फाउंडेशन का निजी कार्यक्रम होगा।

मुंबई में शाहरुख खान के साथ खेलेंगे फुटबॉल

14 दिसंबर को मेसी मुंबई पहुंचेंगे। यहां दोपहर को CCI क्लब में उनका “मीट एंड ग्रीट” होगा। शाम को वानखेड़े स्टेडियम में जीओएटी कप और कॉन्सर्ट आयोजित होगा। इसके अलावा मुंबई पैडल GOAT कप भी खेला जाएगा। जिसमें शाहरुख खान और लिएंडर पेस के मेसी के साथ खेलने की संभावना जताई गई है।

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ की ओर से एक खास “GOAT Captains Moment” भी प्लान है। जहां मेसी के साथ सचिन तेंदुलकर, धोनी और रोहित शर्मा मौजूद रहेंगे। इस इवेंट में रणवीर सिंह, आमिर खान और टाइगर श्रॉफ भी भाग ले सकते हैं।

दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे मेसी

15 दिसंबर को मेसी दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इसके बाद फिरोज शाह कोटला मैदान में दोपहर 2:15 बजे जीओएटी कप और कॉन्सर्ट होगा। इस मौके पर विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे क्रिकेटर्स को भी न्योता दिया जाएगा जो खुद मेसी के बड़े फैन माने जाते हैं।

इस दौरे को लेकर फुटबॉल फैंस में जबरदस्त उत्साह है। भारत में 14 साल बाद मेसी को लाइव देखने का मौका मिलेगा। ये आयोजन सिर्फ एक स्पोर्ट्स इवेंट नहीं बल्कि एक तरह से जश्न की तरह होने वाला है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button