highlightUdham Singh Nagar

पुलवामा में 3 आतंकियों को ढेर कर घर पहुंचा उत्तराखंड का शेर, नायक कुलदीप का भव्य स्वागत

devbhoomi news

उधमसिंह नगर : बीते दिन हुए आतंकी हमले में देश ने कई जवान खोए। लेकिन भारतीय सेना ने आतंकियों से बराबर टक्कर ली और कई आतंकियों को मार गियारा। वहीं बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के निवासी नायक कुलदीप सिंह ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। वहीं आतंकियों का खात्मा करने के बाद आज वो उत्तराखंड के जसपुर स्थित अपने घर पहुंचे। जहां उनको फूल मालाों के साथ भव्य स्वागत हुआ।

नायक कुलदीप सिंह का भव्य स्वागत

बता दें कि जैसे ही नायक कुलदीप सिंह जसपुर पहुंचे उनके स्वागत में शहर वासी स्टेशन पर जा पहुंचे और वाहन के जरिए नारे लगाते हुए उन्हें उनके घर लेकर आए औऱ वहां भी उनका भव्य और जश्न के साथ जोरदार स्वागत हुआ। फौजी भाई का गले में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जसपुर पहुंचे नायक कुलदीप सिंह को देख उनके परिवार वालों और इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है।

पुलवामा में 3 आतंकियों को किया था ढेर

आपको बता दें कि 2020 को पुलवामा में 3 आतंकियों को उत्तराखंड के जसपुर निवासी नायक कुलदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ मार गिराया था। भारत सरकार द्वारा वीरता और साहस का परिचय देते हुए राष्ट्रपति ने सेना मेडल से नवाजा था।  देश की सेवा के लिए क्षेत्र वासियों को सेना और कुलदीप जैसे बहादुर जवान पर नाज है।

https://youtu.be/Mj4Qciosgac

Back to top button